रमकंडा प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को बुधवार को सुबह करीब 10बजे आंशिक राहत मिली। प्रखंड के तीन दुकानों में कुल 550 बोरा खाद पहुँचा, जिसमें रमकंडा के राजू साव की दुकान को 225 बोरा, माही इंटरप्राइजेज अरविंद कुमार को 225 बोरा और चंदन कुमार बैरिया को 100 बोरा मिला। खाद पहुँचते ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।