27, 28 अगस्त 2025 की रात में जोनल चेकिंग के दौरान सुरक्षा गार्द इलाहाबाद बैंक, चौकी चौराहा पर ड्यूटीरत मुख्य आरक्षी देवेश कुमार द्वारा गार्द कमांडर के पद पर नियुक्त रहते, बिना अवकाश या अनुमति के ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए जाने और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप के परिणामस्वरूप दायित्वों का उल्लंघन, लापरवाही, अनुशासनहीनता के चलते एसएसपी ने निलंबित किया है।