गुना कोतवाली थाना के बूढ़े बालाजी राम जानकी मंदिर के पास पठार मोहल्ला निवासी टैक्सी चालक गोलू पाल ने 30 अगस्त को दो लोगों पर नशीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने की कोशिश के आरोप लगाए है। 1 सितंबर को गोलू पालने कहा, निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। 3 दिन में होश आया है। दो लोगो को टैक्सी से छोड़ने जा रहा था। टैक्सी खराब हो गई थी। थाना में शिकायत की है।