जिले में एक मामला सामने आया है जहां पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर कला में एक युवक ने 2021 में अकलतरा निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग में शादी की जिसके बाद कुछ सालों तक साथ में रहे महिला के पति अपने पहली पत्नी से धीरे-धीरे दूरियां बढ़ाते गए और अपने पत्नी को परिवार वालों के साथ तंग करना शुरू कर दिया और पत्नी को डांट फटकार कर उनके मायके भेज दिया गया।