मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कचेरी परिसर में बृहस्पतिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। जिसके बाद तारीख पर पहुचे लड़का और लड़की पक्ष भिड़ गए, इस दौरान कचहरी में हुई मारपीट के दोरान बहु ने ससुर के सिर में ईट मार दी। सिर फूटने से बुजुर्ग ससुर लहूलुहान हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के भरी कचहरी में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।