आज सोमवार दोपहर ढाई बजे बद्रीनाथ धाम की दिवारा यात्रा पर निकली शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी यात्रा के आठवें दिन ग्राम जामू में स्थित प्राकृतिक जलस्रोत मोरूझाड़ नामक स्थान पर स्नान किया। स्नान करने के बाद भक्तों को आशीर्वाद दिया। उसके बाद शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी मां नानतोली देवी मंदिर पहुंची।