थाना जलेसर क्षेत्र के गांव दिलोखरा में 13 वर्षीय किशोर विक्रम पुत्र होटल सिंह बहन के साथ सो रहा था सोमवार की सुबह 6:00 बजे मृत अवस्था में शव पड़ा मिलने से ह्ड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही जलेसर क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है, मौत के बाद परिवार में कोहरा मच गया है।