शुक्रवार को बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में आयोजित रैली में राजद के दो विधायक शामिल हो गए। इस पर पटना में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा, “हमने 78 सीटें जीती थीं। चार सदस्य पहले ही चले गए। अब, जो दो आज चले गए हैं, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।