मारहरा थाना क्षेत्र बुढ़र्रा गांव का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर संदीप सिंह लोधी पुत्र सीताराम मंगल की दोपहर खेत पर चारा लेने गया था रहस्यमय ढंग गायब हो गया, किशोर सोमवार की देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई,परिजन और ग्रामीण आस के जंगलों और खेतों में किशोर की तलाश करते रहे लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है, पुलिस ने शिकायत दर्ज की।