आज शुक्रवार को दुमका शहर के बांध पाड़ा में जमीन का अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए जमीन की मापी की गई। हाइ कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। प्रशिक्षु IAS के नेतृत्व में टीम बांध पाड़ा पहुंची और शिव पहाड़ चौक को केंद्र बिंदु मानकर मापी की कार्रवाई शुरू की गई। रिपोर्ट हाइ कोर्ट को भेजा जाएगा। दरअसल बांध पाड़ा में दो व्यक्ति के घर के बीच गली है।