गरोठ तहसील में गुरुवार शाम किसानों का धैर्य टूट गया। खेतों में मेहनत से लहलहाई फसलें पीले मोजेक रोग की चपेट में आकर बर्बाद हो चुकी हैं इसी पीड़ा को आवाज देने के लिए भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने आज तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया l