बीते चार दिनों से मधुबनी शहर के गदियानी की सड़क पर गंदा नाला का पानी बह रहा है। जिस कारण जल जमाव की समस्या भी बन चुकी है। बह रहे सड़क पर गंदा नाला पानी के कारण आवागमन में गुरुवार सुबह 7:00से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे स्कूली बच्चों को हो रही है।संबंधित विभाग के अधिकारी ने जानकारी दिया जल्द समस्या का निदान होगा।