आरोपी ओवेश कुरैशी के घर की तीसरी मंजिला से कूदने वाली आदिवासी युवती का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। खुलासा हुआ है कि युवती की मुलाकात आरोपी ओवेश से पलसीकर कॉलोनी स्थित 'Fitness Only Gym' में हुई थी। जिम पर अब लव जिहाद का गढ़ होने के आरोप लग रहे हैं। इसी पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में जिम पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिम