नेशनल हाईवे- 103 पर टियाला द घट क्षेत्र के समीप मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गया है। यहां पर बड़ा भूस्खलन हुआ है जिस कारण मार्ग को क्षति पहुंची है। हालांकि यातायात वाहनों के लिए सुचारू है क्योंकि किनारे से बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है तथा मार्ग भी गिरा है। वहीं इस भूस्खलन की वजह से काफी मार्ग खतरे की जद में आ गया है। यदि इसकी समय रहते सुध नहीं ली तो नुकसान बढ़ेगा।