बांदा के पैलानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहा कलां गांव में बरसों से टूटे पड़े नाले में बह रहे पानी की सीलन से एक मकान भर भरा कर गिर गया है। जिसकी वजह से परिवारजन मरते मरते बचा है। और घर की सारी गृहस्थी मकान में दब गई है। वही मकान गिर जाने की वजह से वह सड़क पर आ गएं हैं। और पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।