झालावाड़ में भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन से लौटते समय एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई।मृतक की पहचान डडवाड़ा गांव के 64 वर्षीय केसरी लाल के रूप में हुई है।मंगलवार सुबह करीब 11 अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार को किसान संघ के प्रदर्शन में शामिल होकर घर लौट रहा था।