घिर्थ बाहती चांग महासभा की नूरपुर इकाई का चुनाव सर्वसम्मति से बौड़ के एक निजी पैलेस में सम्पन्न हुआ।इसमें रविन्द्र चौधरी को महासचिव चुना गया।रविवार शाम 5 बजे मिली जनकारी अनुसार रविन्द्र चौधरी ने उनकी नियुक्ति पर आभार जताया और कहा कि समाज के उत्थान के लिए वो दिन रात मेहनत करेंगे।उन्होंने नशे के खिलाफ भी काम करने की बात कही।