बुधवार को 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा MBBS में फर्जी दस्तावेजों के जरिए दाखिला लेने का आरोप लगा है। जब कॉलेज प्रशासन ने उसके कागजातों की जांच की तो पता चला कि छात्रा ने जाली दस्तावेज जमा किए हैं। कॉलेज ने इस मामले को पुलिस के हवाले कर दिया है।