तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार करीब 12:00 बजे तुर्की रेलवे फाटक से दो सौ मीटर की दूरी पर टेंट मजदूर का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर तुर्की थाना की पुलिस पहुंची. घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के चढ़ुआ निवासी रामा पासवान (45) के रूप में हुई.