अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे के रेस्ट एरिया नाथवाना के पास एक व्यक्ति का शव टैंकर के केबिन में पड़ा मिला है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव ओर टैंकर को कब्जे में लिया है। पुलिस ने बताया कि यह टैंकर गुरुवार सुबह 11 बजे से रेस्ट एरिया में खड़ा था। नजदीक के होटलकर्मियो ने देखा तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस के अनुसार यह चालक था।