फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे में शनिवार को दिन में करीब 1 बजे समाजवादी पार्टी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी के लोग केंद्र व राज्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील के अंदर पहुंचे और उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक 9 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका अग्रवाल को सौंपा। जिसमें कहा गया कि आम जनमानस परेशान है।