आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव गंगागढ़ व देबूघाट पर दबिश देकर 60 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। मिली जानकारी अनुसार आबकारी आयुक्त और जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस संयुक्त रेड का आयोजन किया गया था। मौके से एक चालू भट्ठी भी नष्ट करवाई गई है।