गाजीपुर में मंगलवार की दोपहर 3 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने पलटवार किया और कहा-अखिलेश यादव के पेट में सत्ता की भूख है। पीडीए गठबंधन सत्ता के लिए तड़प रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि सपा सरकार में गुंडे, माफिया और लफंगे सत्ता के संरक्षण में पनपे थे।