दांगीपुरा थाना क्षैत्र के मोग्याबेह भीलान गांव की 8-10 महिलाएं नदी किनारे खेत पर चारा काट रही थी।तेज गर्जना के साथ बारिश होने पर वह चारा लेकर घर की ओर आने लगी।रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से मोग्याबेह निवासी पिंकी बाई की मौत हो गई व सावित्री बाई भील 19वर्ष घायल हो गई। घायल बालिका को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।