विधानसभा क्षेत्र सल्ट के लिए जिला योजना के अंतर्गत रू 277.95 लाख की विकास योजनाओं को स्वीकृति मिली है।विधायक महेश जीना ने सोमवार साढ़े 6बजे के आसपास जानकारी दी है।कि उनके प्रस्तावों पर पीडब्लूडी, लघु सिंचाई,पर्यटन,शिक्षा, कृषि आदि विभागों से जिला योजना वर्ष 2025-26अंतर्गत विकास योजनाओं को स्वीकृति मिली है।जिनको शीघ्र मूर्त रूप मिलेगा।