कलेक्टर संदीप जी आर ने सोमवार देर रात 10 बजे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता और सुव्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही जननी सुरक्षा योजना की राशि प्रसव के दिन ही गर्भवती माताओं तक पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। कलेक्टर ने मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।