जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं के नाम आबंटित राशन में गंभीर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दो दिन पहले संचालिका द्वारा राशन लेने भेजे गए मिनिडोर में राशन को राशन दुकान से लोड कर छात्रावास के बजाए रास्ते में फेमस लॉज के पास एक निजी कारोबारी के गोदाम में अनलोड किया गया। घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद हॉस्टल प्रबंधन ने तुरंत राशन वापस छात्रावा