बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के उपरैला गांव के रहने वाले पंकज कुमार का 15 वर्षीय पुत्र सुमित नदी में स्नान कर रहा था। कि अचानक स्नान करते समय सुमित नदी में डूब गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सुमित के नदी किनारे कपड़े मिले है। पुलिस गोताखोरों की मदद से सुमित की तलाश कर रही है।