अंबा-कुटुंबा का सीमावर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव में घास काटने के दौरान विषैले सांप के काटने से एक महिला घायल हो गई. घायल महिला की पहचान उक्त गांव निवासी दुर्गा मेहता की पत्नी निर्मला देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर से बधार तरफ घास काटने गई थी. खेत में पहले से एक विषैला सांप बैठा था.