तारानगर के मोटानिया कुआं के पास स्थित शनिदेव मंदिर परागण में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। जिसमें लोकदेवता गोगा जी महाराज की स्मृति में युवाओं द्वारा पहला विशाल जागरण आयोजित हुआ,जिसमें गोगा भक्तो का जहरीले सांपों के साथ अखाड़े हुआ, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मान्यता है कि वे सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा करते है।