सरदारपुर तहसील की व्यापारिक नगरी राजगढ में रविवार को भगोरिया का उल्लास जमकर छाया। यहाँ क्षेत्र के सैकड़ो गांवो से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे। वही क्षेत्र के 30 अधिक मांदल दल शामिल हुए। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल भी भगोरिया में शामिल होने के लिए राजगढ़ के सौसायटी ग्राउंड पहुंचे।