मड़िहान क्षेत्र में बिजली बचत और भूजल स्तर में सुधार के लिए 7000 निजी ट्यूबेलो पर मीटर लगाए जाएंगे विभाग ने मार्च से यह कार्य शुरू किया हैअब तक केवल 100 ट्यूबेलो पर मीटर लगाई जा सकी हैं गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे उपखंड अधिकारी विद्युत प्रमोद सिंह ने कहा कि योजना के तहत किसानों को प्रति हार्सपॉवर प्रति माह 100 यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी अधिक पर अलग शुल्क लगेगा