सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौढिया निवासी मृतक रामकमल पांडेय की बीते दिनों मौत हो गई थी वही मृतक की पत्नी ने सरई थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने साक्ष मिटाने का कार्य किया है।मेरे पति की मौत बिजली करंट लगने से नहीं हुई है।बल्कि उनकी हत्या की गई है।पीड़िता ने बयान देते हुए गुहार लगाई है की सरई पुलिस से नहीं बल्कि अलग टीम से जांच हो।