सहार थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। बड़की खड़ाव नहर में डूबने से 10 वर्षीय लक्ष्मीणा कुमारी की मौत हो गई। वह कक्षा तीन की छात्रा और स्वर्गीय छोटे साव की पुत्री थी। एक माह पूर्व ही पिता का देहांत होने के बाद लक्ष्मीणा अपनी मां के साथ खड़ाव स्थित ननिहाल में रह रही थी।बकरी चराने के दौरान यह हादसा हुआ है।