खैरा: खैरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह लगभग 7 से 8 बजे के बीच पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया। यह ट्रैक्टर चांगों डीह बालू घाट से होकर दाबिल के और बालू लेकर जा रहा था। खैरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर वाहन को पकड़ लिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत उसका चलान कर दिया गया है। पकड़े गए चालक की पहचान भोला मांझी (उम्र लगभग 45 वर्ष), पिता हरि मांझी, निवासी दाबिल के रूप में हुई है। जप्त वाहन की नंबर प्लेट BR 46 GA 0293 है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है।