गिद्धौरा गांव में मामूली बातों को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज व मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष के विकास कुमार व उसका पिता नित्यानंद सिंह जख्मी हो गए। घटना के बाद जख्मी अवस्था में दोनों गुरुवार की दोपहर बाद 3 बजे शंभूगंज थाना पहुंचे। जहां थाना के पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध शिकायत किया है।