मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत के निकट बैक से रुपये निकालकर घर लौट रहे खिरहर गांव के शिक्षक दम्पति से रुपये छीनने के मामले को बेनीपट्टी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। तथा दो लाख रुपये भी बरामद कर लिया। छीनने वाले गिरोह कि पहचान कटिहार के कोढ़ा गेंग के रूप में हुई है। बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने शनिवार कि शाम चार बजे प्रेस को यह जानकारी दी है।