भरतकूप के बैहार गांव में बीते गुरुवार की शाम 5:15 बजे हाई टेंशन लाइन की करंट की चपेट में आने से 4 वर्षीया मासूम आन्वी पुत्री लवलेश की मौत हो गई। आन्वी खेलते हुए घर के बाहर लगे बिजली के खंभे को टच कर दिया और उसे करंट लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का आज शुक्रवार की दोपहर 1:30 जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।