डेरापुर क्षेत्र में धूमधाम से बाल दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों संग बच्चों ने महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाल मेले का आयोजन शुरू किया। बच्चों द्वारा लगाई गई खिलौने, मिष्ठान, पुस्तकों आदि दुकानों पर खरीदारी कर बच्चे लुफ्त उठा रहे हैं।