कलेक्ट्रेट में फोटोग्राफर संघ ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को पत्र सौंपकर वैवाहिक समारोह में ड्रोन उड़ाने की सशर्त अनुमति देने की मांग की है। सुरक्षा को लेकर प्रदेश में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वैवाहिक कार्यक्रम में ग्राहकों द्वारा ड्रोन उड़ाने की बुकिंग कराई गई है। जिलेभर की फोटोग्राफरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।