प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने उपयुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल से चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं के निराकरण की मांग की है। मांग पत्र सौंपकर कहा कि बूथ पर अधिकृत चुनाव टीम को रहने, सोने व भोजन आदि के बेहतर इंतजाम किए जाए। यह व्यवस्था न होने पर टीम को लोगों के घरों में रहना पड़ता है।