पशु चिकित्सालय में इलाज के नाम पर लापरवाही और टालमटोल की शिकायतें सामने आ रही हैं।ताजा मामला बचेली से आया है,जहां गुरुवार सुबह 11 बजे पशु चिकित्सकों द्वारा बीमार पशुओं के इलाज से इनकार कर दिया गया।स्थानीय गौ सेवको के अनुसार, वे सड़क पर हाइवा से टक्कर के बाद घायल बछड़े को लेकर पहले बचेली पशु चिकित्सालय पहुंचे।वहां हमेशा के चिकित्सक मनोज यादव द्वारा इलाज के ना