जिले की यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 22 सितम्बर 2025 तक चलने वाले 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा विशेष अभियान का शुभारंभ किया। पुलिस ने मंगलवार की शाम 7 बजे लगभग प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।