सामाजिक कार्यकर्ता मनीष वर्मा ने जिले में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। गुरुवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सड़कों और चौराहों पर डीजे और अन्य ध्वनि उपकरणों का इस्तेमाल निर्धारित सीमा से अधिक तेज़ आवाज़ में किया जा रहा है, जो कि नॉइज़ पॉल्यूशन (रेगुलेशन एंड कंट्रोल) रूल्स, 2000 का खुला उल्लंघन है।