सूर्या हंसदा के एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने सहित कई मुद्दों को लेकर गुरुवार दोपहर 2 बजे भाजपा ने धनवार प्रखंड मुख्यालय मुख्य गेट के पास आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि एक ओर राज्य में आदिवासियों की हत्या हो रही है, वहीं दूसरी ओर नगड़ी क्षेत्र के आदिवासी रैयतों और किसानों को रिम्स टू के नाम पर उनकी खेती की जमीन उजाड़ी जा रही है।