लोहरदगा जिले के भक्सो गांव में इस वर्ष भी पारंपरिक जेठ माह का ऐतिहासिक अंतर पढ़हा जतरा 15 मई को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम 5 बजे जतरा मैदान में एक अंतिम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जतरा समिति के अध्यक्ष बिहारी भगत ने की। बैठक में जतरा की रूपरेखा, सुरक्षा, व्यवस्था, पदाधिकारियों की भूमिकाएं.