ग्वालियर में बाइक सवार बदमाश छात्र से झपट ले गया मोबाइल, परिवार हॉस्पिटल के पास की घटना ग्वालियर में एक बार फिर बाइक सवार झपट मार नजर आए हैं। कैंटीन से खाना खाकर लौट रहे वकालत के छात्र से बाइक सवार झपट्टा मार कर मोबाइल लूट कर ले गया वारदात परिवार अस्पताल के पास की है जब तक छात्र कुछ समझ पाता बाइक सवार स्पीड बढ़ाकर फरार हो गया।