चित्रकूट में पुलिस व SDM के साथ 8माह की बच्ची को लिए CHC पहुचे,परिजनों ने जब शांत पड़ गई बच्ची को डॉ0 को दिखाया गया,डॉ0ने परीक्षण के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया,परिजनों ने कथित तौर पर पड़ोसी चुनबुदा व छुटकू पर उसकी 8 माह की बच्ची सोनिया को तंत्र मंत्र क्रिया के जरिये जान से मार देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव मंगलवार-बुधवार रात1:30 बजे चीरघर भेज दिया है।