सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने 15 किलो डोडा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी इकबाल सिंह वार्ड नंबर 4 सूरतगढ़ का रहने वाला है। पुलिस से सम्बंध में रात को जानकारी मिली। बताया कि इस कार्रवाई को गश्त के दौरान NH-62 पर मानकसर फ्लाईओवर के समीप अंजाम दिया। 62 वर्षीय आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।