जिला पुलिस ऊना ने यातायात नियम उल्लंघन पर 488 चालान किए, जिनमें 93 मामलों से 58,500 रुपये जुर्माना वसूला। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 16 व्यक्तियों से 1,500 रुपये वसूले गए। वहीं, थाना टाहलीवाल में अवैध खनन के तहत एक वाहन पकड़ा गया। एसपी अमित यादव ने कहा कि ऐसे अभियान जारी रहेंगे और लोगों से नियम पालन की अपील की।